नई दिल्ली: डायरेक्टर राधिका रॉय और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ जब साल 2016 में रिलीज हुई थी तो नए एक्टर और एक्ट्रेस होने की वजह से लोगों ने फिल्म को नकार दिया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन बाद में इस कदर पॉपुलैरिटी बढ़ी कि हर कोई इस फिल्म का दीवाना हो गया. अब 9 साल बाद इस फिल्म ने धमाका करना शुरू कर दिया है.
फैंस की भारी डिमांड के बाद वेलेंटाइन वीक के मौके पर 7 फरवरी को मेकर्स ने इस फिल्म को री-रिलीज किया. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया दिया है. जो प्यार साल 2016 में इस फिल्म को नहीं मिला था, वो अब मिल रहा है.
‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सनम तेरी कसम’ ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2016 में इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ और सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, री-रिलीज वर्जन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ओरिजिनल वर्जन से आगे है. सैकनिल्क की मानें तो इस बार ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को फिल्म ने तकरीबन 4.25-4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ओरिजिनल वर्जन की टोटल कमाई
किसी री-रिलीज फिल्म के लिए पहले दिन ही 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना एक बड़ी बात है. साल 2016 में भारत में फिल्म की टोटल कमाई 9.10 करोड़ रही थी. हालांकि, इसका आधा हिस्सा फिल्म ने पहले दिन ही अपने नाम कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार के कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद ये फिल्म अपने ओरिजिनल वर्जन के टोटल कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. यानी दो दिन में ही फिल्म 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर सकती है.
इन दो नई फिल्मों को भी पछाड़ा
‘सनम तेरी कसम’ के साथ ही शुक्रवार को दो नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं. पहली हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ और दूसरी आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’. ‘सनम तेरी कसम’ ने इन दो नई फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. ‘बैडएस रविकुमार’ ने पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है और ‘लवयापा’ ने सिर्फ 1.25 करोड़ अपने नाम किए हैं.