नई दिल्ली: ‘पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन’ ने डॉ. मीनू बल को इंडिगो फ्लाइट में एक मरीज की जान बचाने के उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया। उनकी त्वरित चिकित्सा सहायता और आपातकालीन स्थिति को संभालने में उनकी सूझबूझ की अत्यधिक सराहना की गई। फाउंडेशन ने उनकी निःस्वार्थ सेवा और समाज में उनके योगदान को मान्यता दी और संकट की घड़ी में चिकित्सा पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।
मेरा लक्ष्य जनकल्याण
तेज पहल त्वरित समाधानआज आर. के. पुरम विधानसभा क्षेत्र सेक्टर 6 अंतर्गत केन्द्रीय भंडार के सम्मुख स्थित व्यायाम पार्क में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान किया। विधानसभा की समस्त जनता के जीवनस्तर में सुधार ही मेरा ध्येय है और इसके लिए मैं… pic.twitter.com/1ODSnlbhp5
— Anil Sharma (@AnilSharma4BJP) March 8, 2025