प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में क्रिकेट के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नई दिल्ली में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के T20 मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लास्ट ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है।
DMRC ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 13, 16,27, 29 अप्रैल और 11 मई 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली में खेले जाने वाले IPL T20 मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए Delhi Metro ने सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में बदलाव किया है. यह स्टेडियम वॉयलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वॉयलेट लाइन) पर दिल्ली गेट/आईटीओ मेट्रो स्टेशनों से सटा हुआ है।
आमतौर पर IPL के मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ जाती है, जिसकी आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर लास्ट ट्रेन के समय में लगभग 1-2 घंटे तक का विस्तार किया गया है. IPL मैच के दौरान DMRC 76 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. इससे क्रिकेट फैंस आसानी से अपने घर तक पहुंच पाएंगे।