नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग एक बार फिर सुर्खियों में छा गई. दरअसल, मैच के दूसरे दिन एक मिस्ट्री गर्ल की ओर से गिल को स्टेडियम में लव प्रपोजल मिला, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुभमन गिल के लिए यादगार रहा, वह दमदार शतक जड़ने में कामयाब रहे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस में से एक लड़की ने गिल को डेडिकेटेड एक प्लेकार्ड दिखाया, जो कैमरों में कैद हो गया. इस पर लिखा था, ‘आई लव यू शुभमन गिल.’ यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखते ही देखते वायरल हो गई.
गिल की फैन फॉलोइंग, खासकर लड़कियों में उनकी दीवानगी काफी ज्यादा है. ये पहला मौका नहीं है, गिल जहां भी खेलने जाते हैं, वहां हमेशा ऐसा ही माहौल देखने को मिलता है. हाल ही में उन्हें भारत की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा बढ़ गई है.
शुभमन गिल ने कुछ समय पर अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की थी. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मेरे बारे में इतनी सारी अटकलें और अफवाहें चलती रहती हैं, जिसमें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ा जाता है. कभी-कभी ये इतनी बेतुकी होती हैं कि मैंने तो उस व्यक्ति को कभी देखा या जाना तक नहीं होता. फिर भी सुनता हूं कि मैं उसके साथ हूं.’
शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 196 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 129 रन बनाए. इस दौरान गिल ने 16 चौके और 2 छक्के जड़े. ये उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था. वहीं, बतौर टेस्ट कप्तान उन्होंने 5वां शतक जड़ा.







