सतीश मुखिया/मथुरा। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर के केस के पक्षकार दिनेश फलाहारी ने एक बयान में कहा कि कश्मीर से मदरसों को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि कश्मीर में मदरसों में आतंकवादी शरण लेते हैं। इनको यहां छुपा देते हैं, वहां पर सभी मौलवियों व मुस्लिम कट्टरपंधी नेता है उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।यह लोग आतंकवादियों से मिले हुए हैं। भारत सरकार को सभी मदरसे बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं।लेकिन कहां रुकते हैं,कहां ठहरते हैं, इन सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए।जब तक हिंदुस्तान में छुपे गद्दार मुस्लिम कट्टर पंथी नहीं मारे जाएंगे तब तक बाहर के आतंकवादी इस प्रकार घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।
फलाहारी बाबा ने कहा कि अब कहां मर गए वह भाईचारा निभाने वाले, अब क्यों नहीं बोल रहे सेकुलर का दुहाई देने वाले। भारत सरकार ने हजारों करोड़ों रुपए देकर राफेल खरीदे हैं अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों में सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए। दिनेश फलाहारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।