प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को 17 मई 2025 को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके साथ पंजाब और हरियाणा के पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। मामला तब सामने आया जब खुफिया एजेंसियों को ज्योति और उनके नेटवर्क के पाकिस्तानी एजेंटों से संदिग्ध संपर्कों की जानकारी मिली।
मामला क्या है पाकिस्तान यात्रा और संपर्क ?
2023 में ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उनकी मुलाकात हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उनके कथित तौर पर घनिष्ठ संबंध बने। दानिश ने ज्योति को ISI के अन्य एजेंटों, जैसे अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (ज्योति ने जिसे अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव किया) से मिलवाया।
जासूसी और संवेदनशील जानकारी
ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भारत की सैन्य और रणनीतिक जानकारी दी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां शामिल थीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ और इंस्टाग्राम (@travelwithjo1) पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने वाले वीडियो पोस्ट किए और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दिया।
Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार
ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार #Pakistan #JyotiMalhotra
[ Jyoti Malhotra , Youtube , Youtuber , Pakistan ] pic.twitter.com/pV0czRZ65h
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 17, 2025
ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार !
यह मामला सिर्फ ज्योति तक सीमित नहीं है। जांच में हरियाणा (हिसार, कैथल, नूंह) और पंजाब (मलेरकोटला) में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में गजाला (वित्तीय लेन-देन और वीजा प्रक्रिया में मदद), यामीन मोहम्मद (हवाला के जरिए पैसे भेजने में शामिल), देवेंद्र सिंह ढिल्लों (पटियाला छावनी के वीडियो भेजने का आरोपी) और अरमान (भारतीय सिम कार्ड और डिफेंस एक्सपो 2025 की जानकारी देने का आरोपी) शामिल हैं।
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4, और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं। दानिश को 13 मई 2025 को भारत सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्योति का लिखित कबूलनामा दर्ज किया गया है और उनके फोन, लैपटॉप व अन्य डिवाइस फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी !
ज्योति की गतिविधियों पर 2023 से नजर रखी जा रही थी, खासकर उनकी बार-बार पाकिस्तान यात्राओं (चार बार, जिसमें एक क्रिकेट मैच और तीर्थयात्राएं शामिल थीं) और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट्स के कारण। ऑपरेशन सिंदूर और अप्रैल 2022 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके पाकिस्तान यात्रा के वीडियो, जिसमें लाहौर और क्रिकेट वर्ल्ड कप रिएक्शन वीडियो शामिल हैं, ने संदेह बढ़ाया।
ज्योति और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों का पता लगाया जा सके। पुलिस उनके बैंक खातों और वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है।