सतीश मुखिया
मथुरा: थाना जैत पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन आगरा की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दिनांक 17.07.2025 को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तगण गुरुमैल सिंह, पुत्र-शेर सिंह निवासी ग्राम – सोंटी थाना- लाडवा, जिला-कुरुक्षेत्र हरियाणा और सुल्तान सिंह, पुत्र-जयपाल सिंह, निवासी जोगना खेड़ा, थाना-केयूके, जिला-कुरुक्षेत्र हरियाणा को थाना जैत जनपद मथुरा से 300 मीटर आगे पलवल की तरफ एन एच -19 से गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 03 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम, 100 ग्राम नाजायज चरस एवं घटना में प्रयुक्त एक सियाज कार न. HR07 V 1801 बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 342/2025 धारा 08/18/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मैने वर्ष 2015 में बरेली से लखनऊ जाने वाले हाइवे पर फरीदपुर मे गुरूनानक ढाबा के नाम से एक होटल खोला था जहां ट्रक ड्राइवर मुझसे अफीम व डोडा की डिमाण्ड करते थे, इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर के माध्यम से करन नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई जो सेनापति इम्फाल का रहने वाला था जिसके माध्यम से मै अफीम के कारोबार मे जुड गया। मै व मेरे कई परिचित मेरे साथ जुडकर भारी मात्रा मे अफीम की तस्करी करने लगे जब हम लोग अफीम की तस्करी करते समय गुवाहाटी मे पकडे गये तब हम लोगो ने अपने मित्र जगजीत की गर्ल फ्रेन्ड सलोनी के माध्यम से अफीम भिजवाना शुरू कर दिया। दिनांक 02/06/2025 को मै गुवाहाटी गया तथा कोर्ट मे तारीख करने के बाद जगजीत से अफीम लेकर सेनापति करन के पास चला गया और दिनांक 12/06/25 वापस आ गया था। 17 जुलाई को मै अपने साथी के साथ नेपाल बार्डर श्राबस्ती से अफीम लेकर कुरूक्षेत्र जा रहा था कि आपने पकड लिया। पकडे गये अभि0 गणो के बिरूद्ध नियमानुसार NDPS ACT के प्रावधानो के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उमेश चन्द त्रिपाठी, उ0नि0 श्री अमित कुमार राय, थाना जैंत, उ0नि0 श्री गौरव शर्मा – एएनटीएफ टीम आगरा जोन आगरा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।







