सतीश मुखिया
मथुरा: थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान चौकी कोटवन बैरियर के पास दिल्ली – आगरा की तरफ एनएच-19 थाना कोसीकला, मथुरा से दो आरोपी रवि, पुत्र- शोभरन लाल नि0 नई बस्ती मेगलगंज, थाना-मेगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 29 वर्ष व राहुल पुत्र छोटे लाल नि0 538 K, 857 B त्रिवेणी नगर तृतीय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष को 5 पेटी रेड लेवल (60 बोतल), 4 पेटी आर एस (48 बोतल) जिसमें प्रत्येक बोतल पर रायल स्टेज फॉर सेल इन हरियाणा लिखा है।
3 पेटी बेलेन्टाइन (36 बोतल) जिसमें प्रत्येक बोतल पर बलैण्डेड स्कौच व्हिस्की, 2 पेटी एव्सोल्युट वोदका (24 बोतल) कुल 14 पेटी (168 बोतल) अबैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, दो एण्ड्रायड फोन (वीवो रंग पीला व ओप्पो रंग नीला) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार अर्टिगा सफेद रजिस्ट्रेशन संख्या UP 32 MZ 2619 सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोंग पंजीकृत कर थाना कोसीकलां से विधिक कार्यवाही की गई। इन अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल, उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा आदि पुलिसकर्मियों सहित शामिल रहे।







