दिल्ली डेस्क/ नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन छीनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ओखला के हरकेश नगर निवासी 24 वर्षीय सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से छीनी गई 30.90 ग्राम की सोने की चेन, अपराध में इस्तेमाल चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी, चार संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन, निज़ामुद्दीन से चोरी हुई एक अन्य स्कूटी, और वारदात के समय पहने गए कपड़े, हेलमेट व चप्पल बरामद किए हैं।
आरोपी ओखला से गिरफ्तार
यह घटना 4 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे चाणक्यपुरी के पोलैंड दूतावास के पास हुई थी, जब सांसद सुधा मॉर्निंग वॉक पर थीं। बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी, जिससे उनकी गर्दन पर चोटें भी आई थीं। दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली और दक्षिणी जिला इकाइयों ने संयुक्त ऑपरेशन में 1500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर आरोपी का पता लगाया। फेस रिकग्निशन सिस्टम और तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसे ओखला से गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक रिकॉर्ड पर संदेह
सोहन रावत के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 26 मामले पहले से दर्ज हैं। वह 27 जून को जेल से रिहा हुआ था और तुरंत बाद इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उससे अन्य चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है, क्योंकि उसका आपराधिक रिकॉर्ड संदेह पैदा करता है कि वह अन्य अपराधों में भी शामिल हो सकता है।
सांसद आर. सुधा, जो तमिलनाडु के मयिलादुथुरई से लोकसभा सांसद हैं, ने इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की इस तेज कार्रवाई की सराहना हो रही है।