पटना: बिहार में सत्तारुढ़ एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से लगातार बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के लिए बड़ी मांग कर रहे हैं. उन्हें कल से ही मनाया जा रहा है. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीट को लेकर चिराग पासवान मान गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर दिया जाए.
माना जा रहा है कि एनडीए में चिराग पासवान के साथ सीट बंटवारे की बातचीत फाइनल हो गई है. चिराग को मनाने के लिए नित्यानंद राय आज शुक्रवार को फिर उनके आवास पर गए थे. दोनों के बीच आज फिर से बैठक हुई.
चिराग पासवान की पार्टी को 26 सीटें संभव
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज जब अपने मंत्रालय के लिए निकले तो उनसे deal done से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने सिर हिलाकर अपनी सहमति जताई. माना जा रहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. कयास है कि बीजेपी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को 25 से 26 सीटें दे सकती है.
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी घमासान के बीच बीजेपी चिराग पासवान को लगातार मनाने की कोशिश में लगी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. नित्यानंद कल गुरुवार को चिराग से मिलने 3 बार उनके आवास पर गए. पहली बार जब नित्यानंद आए तो चिराग अपने घर से निकल चुके थे, तब उन्होंने उनकी मां से मुलाकात की थी. इसके बाद वह 2 बार और मिलने आए. लेकिन तब कोई बात नहीं बनी.
24 घंटे में 4 बार चिराग से मिले नित्यानंद
नित्यानंद राय आज शुक्रवार को भी चिराग से मिलने आए. वह 24 घंटे में 4 बार चिराग से मिलने जा चुके हैं. अब माना जा रहा है कि चिराग पासवान सीट शेयरिंग को लेकर मान गए हैं. इससे पहले नित्यानंद राय ने कल कहा था कि बिहार चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ सब कुछ पॉजिटिव है. चिराग से बातचीत करने के बाद राय ने कहा, “हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है. सब कुछ पॉजिटिव है. चिराग समय आने पर विस्तार से बताएंगे.”
चिराग ही नहीं मांझी के भी तेवर सख्त
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी नित्यानंद राय की बात का समर्थन करते हुए कहा कि राय ने जो कहा, वही स्थिति है. सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी. चिराग से मिलने के बाद नित्यानंद ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. प्रधान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं.
कहा जा रहा है बीजेपी के दोनों दलित सहयोगी अपनी-अपनी मांगें रख रहे हैं. चिराग पासवान के अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी सीटों को लेकर सख्त तेवर अपनाए हुए हैं. वह सीटों की संख्या को लेकर नहीं, बल्कि सीटों के चयन को लेकर भी सख्त बने हुए हैं.