नई दिल्ली। दिवाली की रोशनी में जब पूरा शहर चमकेगा, तो दिल्ली मेट्रो भी अपने ‘फेस्टिव मूड’ में नजर आएगी. अगर आप इस त्योहार पर देर रात घर लौटने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा संभल जाइए क्योंकि इस बार मेट्रो की आखिरी सवारी एक घंटा पहले निकल जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिवाली की भीड़ और त्योहार के जोश को देखते हुए मेट्रो के समय में खास बदलाव किए हैं.
दिवाली की पूर्व संध्या यानी 19 अक्टूबर (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवा सुबह 7 बजे की बजाय 6 बजे से शुरू होगी यानी लोगों को एक घंटा पहले मेट्रो की सुविधा मिलेगी ताकि त्योहार की खरीदारी और यात्रा में आसानी रहे.
दिल्ली मेट्रो का दीवाली शेड्यूल
वहीं 20 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली के दिन सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे टर्मिनल स्टेशनों से चलेगी. इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो रात 11 बजे चलती है, लेकिन दिवाली पर यह एक घंटा पहले बंद होगी. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. 19 और 20 अक्टूबर को छोड़कर बाकी दिन दिवाली पर मेट्रो सर्विसेज अपने नियमित समय पर चलेंगी.