अयोध्या: रामनगरी अयोध्या दीपक की रोशनी से जगमग हो उठी है, सरयू के तट से लेकर अयोध्या का हर कोना जगमगा रहा है. इससे पहले अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में रथ खींचा, आरती उतारी और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व गुरु वशिष्ठ का तिलक किया. रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा, जबकि पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से पहुंचे राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक आभा से भर दिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, राकेश सचान व सतीश शर्मा ने भी आरती उतारी.
पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर बीएसएफ जवानों की दिवाली
पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर बीएसएफ जवान दिवाली मना रहे हैं. बीएसएफ पर्सनल रूबी कहती हैं, “हम सीमा पर दिवाली मना रहे हैं, हम अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन बीएसएफ हमारा परिवार है. हम सीमा पर दिवाली मना रहे हैं ताकि हमारे देश के लोग शांति से दिवाली मना सकें…”
दीपोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक रिचर्ड स्टेनिंग ने कहा, “आज हमने एक अद्भुत प्रदर्शन देखा है. 26,17,215 तेल के दीये, यह आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हर साल, यह संख्या बढ़ती जा रही है. यहां आना सम्मान की बात है… यह वास्तव में शानदार बात है, यह अविश्वसनीय है…”