नई दिल्ली: प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मन्दिर में आज गोवर्धन पूजन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर सत्संग प्रांगण में गोबर से गोवर्धन महाराज की आकृति बना कर उनका विधिवत पूजन किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर की महिला कीर्तन मंडली द्वारा प्रात: 10-00 से ले कर 12-00 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। तत्पश्चात 12-00 बजे मन्दिर की आरती के पश्चात गोवर्धन महाराज का विधिवत पूजन व आरती की गई।
उपस्थित सभी भक्तों को अन्नकूट भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया व सभी आनेवाले भक्तों को अन्नकूट के भंडारे का पैक्ड प्रसाद दिया गया। भंडारा वितरण सांय तक चलता रहा।