समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समस्तीपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी मिथिला की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान ‘पाग’ पहने हुए दिखाई दिए, जिससे मिथिला क्षेत्र के लोग भावनात्मक रूप से काफी जुड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने जो पाग पहना था, वह क्रीम रंग का था जिस पर खास मिथिला पेंटिंग की कलाकृति उकेरी गई थी. इस पाग पर बनी मछली की तस्वीर (जो मिथिला में शुभता का प्रतीक मानी जाती है) ने स्थानीय लोगों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया. प्रधानमंत्री का यह कदम मिथिला की संस्कृति और परंपरा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है.
मिथिला में पाग का महत्व
दरअसल, मिथिला में ‘पाग’ को केवल एक पारंपरिक परिधान नहीं माना जाता, बल्कि यह क्षेत्र की अस्मिता, सम्मान, गर्व और प्रतिष्ठा का सशक्त प्रतीक है. यह मिथिला की विशिष्ट बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है. शुभ अवसरों, धार्मिक अनुष्ठानों और महत्वपूर्ण समारोहों में पाग धारण करना यहां की गौरवशाली परंपरा है. प्रधानमंत्री द्वारा चुनावी मंच पर पाग पहनना, सीधे तौर पर मिथिला के लोगों को यह संदेश देता है कि वह उनकी पहचान और स्वाभिमान का सम्मान करते हैं. चुनावी माहौल में उनका यह सांस्कृतिक जुड़ाव एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में सहायक हो सकता है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए मैथिली में लोगों का अभिवादन किया और कहा, “मिथिला के हृदयस्थली समस्तीपुर की पवित्र धरती के लोगों के प्रणाम कराई छी.” उन्होंने चुनावी माहौल को देखते हुए कहा कि पूरा बिहार कह रहा है, “फिर एक बार एनडीए सरकार”, और बिहार जंगलराज वालों को दूर रखेगा. पीएम मोदी ने भारी भीड़ को देखकर आभार व्यक्त किया और नया नारा दिया “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर से आएगी एनडीए सरकार.” रैली से पहले, उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से भी मुलाकात की.







