नई दिल्ली। बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर भगवान श्रीराम व देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके स्क्रीनशाट वायरल हुए तो समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो गईं। प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बजरंग दल के महानगर संयोजक केवड़ानंद गौर अपने साथियों के साथ सोमवार को प्रेमनगर थाने पहुंचे और आपत्तिजनक कमेंट के स्क्रीनशॉट देकर आरोपी अनस पठान निवासी शाहबाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनस पठान को गिरफ्तार कर लिया।
फोन में मिले आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस ने अनस पठान के फोन की जांच की तो पता चला कि वह लंबे समय से हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था। अनस के फोन में आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। देश विरोधी मानसिकता वाली सामग्री मिली।
इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उनका आक्रोश और अधिक बढ़ गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रेमनगर पुलिस अनस से पूछताछ कर रही है।







