प्रकाश मेहरा
श्रीनगर: किसान अपने आंदोलन 2.0 को धीरे-धीरे कई जगहों पर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया था. जहां एक ओर किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को कई जगहों पर विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला, वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारी किसानों की मांगों के समर्थन में किसान ट्रेड यूनियन के नेता और कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर प्रर्दशन की योजना बना रहे थे.
इसी सिलसिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज 50 ट्रेड यूनियन नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोग आंदोलनकारी किसानों की मांगों के समर्थन में लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे.
आंदोलनकारी किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए देश भर में प्रदर्शन और दिल्ली कूच पर अड़े हैं. इसी को लेकर किसानों ने आज भारत बंद बुलाया था, जिसे लेकर इन लोगों ने जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी.