प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
मुंबई: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनवाने के सनसनीखेज मामले में महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। इस प्रकरण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ दक्षिण प्रादेशिक साइबर पुलिस स्टेशन, मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने यह मामला सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी ऐक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आधार कार्ड तैयार किया गया, और इस पूरी प्रक्रिया में विधायक रोहित पवार की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।
भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया समन्वयक की ओर से दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया कि फर्जीवाड़े के जरिये भारतीय नागरिकता से जुड़ी सरकारी पहचान प्रणाली — आधार कार्ड — का दुरुपयोग किया गया है। इस कार्ड में न केवल ट्रंप का नाम, बल्कि उनके फोटो और काल्पनिक भारतीय पते जैसी जानकारी शामिल की गई थी।
शिकायतकर्ता का कहना है कि “इस प्रकरण का उद्देश्य सरकार की डिजिटल प्रणाली और आधार व्यवस्था को बदनाम करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम के पीछे एक संगठित प्रयास था, जिससे जनता में भ्रम फैलाया जा सके।”
साइबर पुलिस की जांच जारी
साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आधार डेटा का कोई वास्तविक उल्लंघन नहीं हुआ है, लेकिन फर्जी कार्ड किसी ऑनलाइन टूल या फोटो एडिटिंग माध्यम से तैयार किया गया था। पुलिस डिजिटल ट्रेल और सोशल मीडिया पोस्ट्स का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह फर्जी कार्ड किसने बनाया और किसने प्रसारित किया।
रोहित पवार की चुप्पी, राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़
इस मामले पर अब तक रोहित पवार या उनकी पार्टी एनसीपी (शरद पवार गुट) की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। वहीं, भाजपा नेताओं ने इसे “डिजिटल फर्जीवाड़े का गंभीर उदाहरण” बताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। विपक्ष इसे सत्तारूढ़ दल की “राजनीतिक साजिश” बता रहा है, जबकि भाजपा इसे “डिजिटल अपराध की रोकथाम की दिशा में आवश्यक कदम” बता रही है।
राज्य की राजनीति में नई हलचल
रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में करजत-जामखेड सीट से विधायक हैं। वे एनसीपी (शरद पवार गुट) के युवा चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। उनके खिलाफ दर्ज यह एफआईआर पार्टी और राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकती है।
फिलहाल, साइबर पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।







