पहल डेस्क/नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अफ़सर सोनिका यादव ने यह साबित कर दिया है कि हौसले के आगे हालात मायने नहीं रखते. सात महीने की गर्भवती सोनिका ने हाल ही में आयोजित इंडिया पुलिस वेटलिफ़्टिंग क्लस्टर 2025-26 चैंपियनशिप में 145 किलो वज़न उठाकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
अफ़सर सोनिका यादव ने एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा को बताया कि “गर्भावस्था के दौरान वेटलिफ़्टिंग करना आसान नहीं था, लेकिन सही प्रशिक्षण और चिकित्सकीय सलाह से उन्होंने यह संभव किया। उनके अनुसार, “मैंने अपने डॉक्टर से लगातार सलाह ली और शरीर की स्थिति के मुताबिक अभ्यास किया. मेरा उद्देश्य सिर्फ़ मेडल जीतना नहीं, बल्कि यह दिखाना था कि महिलाएं किसी भी स्थिति में अपने सपनों को रोकने नहीं देतीं।”
दिल्ली पुलिस में कार्यरत सोनिका यादव पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. इस बार उनकी उपलब्धि इसलिए और ख़ास है क्योंकि उन्होंने सात महीने की प्रेग्नेंसी के बीच यह प्रदर्शन किया.
सोनिका कहती हैं, “मां बनना और खिलाड़ी होना दोनों मेरी पहचान का हिस्सा हैं. मैं चाहती हूं कि आने वाली पीढ़ी की महिलाएं जानें कि अगर मन में हिम्मत हो तो कुछ भी असंभव नहीं।”
सोनिका की यह उपलब्धि न सिर्फ़ खेल जगत बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रेरणा बनी है. दिल्ली पुलिस ने भी उनके इस साहसिक प्रयास पर गर्व जताया है।







