नई दिल्ली: मां के गर्भ से बाहर आने के बाद शिशु का शरीर नए वातावरण में सर्वाइव करने के लिए धीरे-धीरे तैयार होता है. क्योंकि इस स्टेज पर शिशु का इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होता है, जिससे बैक्टीरिया, वायरस के इंफेक्शन का खतरा बहुत अधिक होता है. ऐसे में बचाव के लिए जन्म के साथ ही उनका वैक्सीनेशन किया जाता है.
कुछ वैक्सीन बच्चों को जांघ पर भी दिए जाते हैं. वैसे तो वैक्सीनेशन के बाद को साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं. लेकिन कई मामलों में बच्चों में बुखार, बॉडी में रैशेज, सूजन जैसी रिएक्शन दिखते हैं. जिसके कारण बच्चे बहुत रोते और इरिटेड रहते हैं. ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी बच्चे को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस तरह के सिचुएशन में बच्चे को कैसे शांत करना चाहिए, एमबीबीएस, एमडी डॉक्टर रवि मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है.
बच्चा ज्यादा रोता है, तो क्या करें?
रेडिक्स हेल्थ केयर निर्माण विहार, दिल्ली के चेयरमैन और सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन बताते हैं कि यदि वैक्सीनेशन के बाद घर पहुंचने पर बच्चा बहुत ज्यादा रोता है, तो आप 3-4 आसान उपाय कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले ये जरूर चेक करें कि बच्चे को जहां इंजेक्शन लगाया गया है, वहां सूजन, रेडनेस या दर्द तो नहीं है.
सेंकाई करें
एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि बच्चा वैक्सीनेशन के बाद सूजन, रेडनेस या दर्द से परेशान है, तो ठंडी सेंकाई करें. लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपको बर्फ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. गर्म सेंकाई बिल्कुल न करें.
बुखार आने पर करें ये काम
यदि बच्चे को वैक्सीनेशन के बाद बहुत ज्यादा बुखार आता है, तो इसके लिए आप उसे डॉक्टर के परामर्श पर पेरासिटामोल दे सकते हैं.
बच्चे को कंफर्टेबल रखें!
वैक्सीनेशन के बाद बच्चे को शांत रखने के लिए सुनिश्चित करें कि वह कंफर्टेबल महसूस कर रहा हो. इसके लिए आप उसे सीने से लगाकर रखें. क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद बच्चे ज्यादा चिड़चिड़े हो जाते हैं.
बच्चे को हाइड्रेट रखना जरूरी
बच्चे को हाइड्रेट रखना भी बहुत जरूरी है. इसके लिए बच्चे को बार-बार ब्रेस्ट फीडिंग करवाएं, या अगर वो बॉटल से दूध पिता है तो उसे वो दें ताकि बच्चा अच्छी तरह हाइड्रेट रहे.
इस बात का ध्यान रखें
डॉक्टर मलिक के अनुसार, यदि आपके बच्चे को वैक्सीनेशन के बाद बहुत ज्यादा बुखार आ रहा है, या पूरे शरीर में रैशेज हो निकल रहे हैं, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, झटके आ रहे हैं तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.







