नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। 8 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में बड़ा कदम उठाया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को अपना नया बल्लेबाजी कोच (कंसल्टेंट) नियुक्त किया है। राठौर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में श्रीलंका की मदद करेंगे। राठौर 18 जनवरी से टीम का कार्यभार संभालेंगे और उनका कॉन्ट्रैक्ट टी20 विश्व कप के समापन के दो दिन बाद यानी 10 मार्च तक चलेगा।
श्रीलंका क्रिकेट ने किया एलान
श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की है कि भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “उन्हें सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है और उनका प्राइमरी फोकस टीम को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी कराने पर होगा।”
लंबे समय तक भारत के कोच रहे
राहुल द्रविड़ जब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच थे, तो राठौर उस कोचिंग टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय टीम को निखारा। वह उस टीम का हिस्सा थे जब भारत वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचा था। भारतीय टीम के बाद राठौर आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े। फ्रेंचाइजी में वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर राठौर ने अपने करियर में छह टेस्ट मैच और सात वनडे मैच खेले हैं।






