सतीश मुखिया
मथुरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सेठवाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया वैध मनोज गौड़ द्वारा वंदे मातरम कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आराधना मोना मिश्रा जी नेता कांग्रेस विधान मंडल दल उत्तर प्रदेश ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है।
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां पर जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।
अध्यक्षता करते हुए मुकेश धनगर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लडेंगे और
हम संकल्पित हैं कि आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर एक मजबूत और जमीनी संगठन का निर्माण करेंगे। आने वाले पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार रावत वरिष्ठ कांग्रेस नेता यामिनी रमन आचार्य ने कहा कि जिले में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों को एक साथ एक मंच पर शपथ दिलाई गई है जमीन पर एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान कराकर किया गया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्णावीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने किया कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों में सर्वश्री रामचरण बेनामी, सतीश शर्मा, हुकम सिंह छोकर, सावित्री देवी, आरती चौधरी, राखी चौहान, अमित खोकर, हाशिम हुमेर, अप्रतिम सक्सेना, आदित्य तिवारी, रूपेश धनगर, जिलानी कादरी, तपेश गौतम, आशीष अग्रवाल, रमेश कश्यप, रहमत खान, दीपक दीक्षित, अजीत सैनी, माधव गौतम, शैलेंद्र चौधरी, शहीद कुरैशी, मानवेंद्र पांडे, रूपा लवानिया, संदीप चौधरी, अनिल गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, प्रवीण भास्कर, शालू अग्रवाल, शिखा चौधरी, बलवीर सिंह, प्रधान हरदीप, सिंह सुखदेव, चौधरी खुशीराम, पटेल दीपक, आर्य मोनू, चौधरी रवि, वाल्मीकि अशोक, निषाद करण, निषाद सुनील, वाल्मीकि, खलील अहमद, चौधरी ज्ञान सिंह, रिंकू गौतम, बनवारी चौधरी, भगवान देवी, नितिन वार्ष्णेय, लक्ष्मण तोमर, गौरी शंकर यादव, द्वारका प्रसाद निषाद, अश्वनी शुक्ला, अरविंद कुमार, ललिता देवी, सुरेश शर्मा, रज्जू कुरैशी, राजा गौतम, निशू यादव, डॉ सी एस आनंद, ऋषि पाल चौधरी, पार्षद धनंजय चौधरी, पुनीत बघेल, हरिओम उपाध्याय, सत्य पाल चौधरी, शैलेश यादव, गजानंद चतुर्वेदी, अनूप गौतम, धीरज शर्मा, अशोक कुमार, सविता देवी, प्रेम शंकर, शर्मा देव, अग्रवाल सागर, मेहर कुलदीप चौधरी, विनोद दिवाकर, दस श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, अनिल खरे, मोहम्मद दिलशाद, मुकेश शर्मा, खुदा बक्श, त्रिनेत्र मोहन, भारद्वाज सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।