अलीगढ़ : पुलिस ने अलीगढ़ शहर के दो होटलों में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पकड़ा है। दोनों होटलों से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होटल में आपत्तिजनक सामग्री भारी मात्रा में मिली है।
अलीगढ़ की थाना बन्नादेवी टीम ने चौहान कॉम्पलैक्स स्थित स्काईवे होटल व मैराकी होटल में छापा मारा। वहां से सात युवती और आठ युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। दोनों होटलों के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये हुआ बरामद
- शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामग्री
- 58070 रुपये
- 17 मोबाइल फोन
- 2 आगन्तुक रजिस्टर
- 5 एटीएम कार्ड
- 1क्यूआर कोड स्कैनर
- 1स्वैप मशीन
- 35 विजिटिंग कार्ड
- 3 प्रेस आईकोर्ड
- 2 आधार कार्ड
- 1 ड्राइवरी लाइसेंस
- 1 कार वरना
- 1 मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर







