स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से जीत हासिल करने वाले आप नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुक़सान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे जीतने के बाद भी वो खुशी नहीं है क्योंकि हमारी पार्टी सरकार में नहीं है। कांग्रेस और एआईएमआईएम का मक़सद आम आदमी पार्टी को हराना था। हम आज हारे हैं तो इसमें कहीं न कहीं उनका भी योगदान है. इस चुनाव में कांग्रेस की ताक़त लगी थी कि आप को किस तरह हराएं। हमने जो काम किए हैं उसको जारी रखें. बीजेपी हमसे बेहतर काम करके दिखाए और सारे समुदायों के लिए काम करे।”
बीजेपी की प्रचंड जीत!
शनिवार को आए दिल्ली विधासभा के नतीजों में आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है। 70 सीटों की दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है लेकिन उसने क़रीब 14 सीटों पर आप उम्मीदवार को हराने में अहम भूमिका निभाई है।







