प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
पहलगाम: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमला करने वालों की अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को तस्वीरें जारी कीं। अनंतनाग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर जारी कर तीन में से दो को पाकिस्तान का नागरिक बताया और कहा कि तीनों चरमपंथी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। पुलिस ने तीनों को आतंकवादी बताते हुए कहा, “जो भी इनके बारे कोई सूचना देगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
दरअसल, पहलगाम के पास बैसरन घाटी में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था, इसमें 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
— Anantnag Police( اننت ناگ پولیس) (@AnantnagPolice) April 24, 2025
चेतावनी: पहल टाइम्स ग्रुप किसी दूसरे वेबसाइट की सामग्री के जिम्मेदार नहीं हैं !