मुरार सिंह कंडारी
नई दिल्ली: असम ने राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम एक्समें हुए 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 2025 में स्वच्छ पवेलियन के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।यह अवॉर्ड असम पवेलियन के डायरेक्टर उमेश कुमार को इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइज़ेशन (ITPO) के अधिकारियों ने गुरुवार को मेले के समापन समारोह के दौरान दिया।
पवेलियन को अपनी साफ़-सफ़ाई, रखरखाव और विज़िटर-फ्रेंडली लेआउट के ऊँचे स्टैंडर्ड के लिए पहचान मिली – ये क्राइटेरिया भारत के सबसे बड़े ट्रेड एग्ज़िबिशन में से एक में हाइजीन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के मकसद से दिए गए स्वच्छ पवेलियन अवॉर्ड्स के लिए ज़रूरी हैं।
14 से 27 नवंबर तक चले IITF 2025 में कई राज्यों, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों और इंटरनेशनल एग्ज़िबिटर्स ने हिस्सा लिया। असम के पवेलियन ने राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक क्राफ्ट, खेती के प्रोडक्ट और सरकारी पहलों को दिखाया, जिससे पूरे इवेंट में काफ़ी लोग आए।
41 MSME स्टॉल, नए स्टार्टअप और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) डिस्प्ले की बड़ी रेंज वाले इस पवेलियन में असम की अलग-अलग तरह की कारीगरी और बढ़ते इंडस्ट्रियल माहौल को दिखाया गया। असम टूरिज्म, AIDC, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, NEDFi और AGMC जैसी राज्य की बड़ी एजेंसियों ने मिलकर असम की पारंपरिक ताकत और उभरते मौकों की पूरी तस्वीर पेश की।
पवेलियन की कुल बिक्री ₹1.80 करोड़ से ज़्यादा रही, जो विज़िटर के मज़बूत जुड़ाव और असम के दिखाए गए प्रोडक्ट्स की मांग को दिखाता है।
विज़िटर खास तौर पर राज्य के खास प्रोडक्ट्स जैसे प्रीमियम असम चाय, बारीक कारीगरी वाले बांस और बेंत के आइटम, अगरवुड के प्रोडक्ट्स और कई तरह के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की चीज़ों की तरफ खिंचे चले आए। पवेलियन ने फ़ूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट्स की एक रेंज के ज़रिए राज्य की बढ़ती एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज़ को भी दिखाया।
कॉमर्स के अलावा, पवेलियन ने एक ज़बरदस्त कल्चरल अनुभव भी दिया। एग्ज़िबिट्स में असम की UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स, जिनमें चराइदेव मैदाम और काज़ीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं, को दिखाया गया। पारंपरिक डांस, खासकर जीवंत बिहू और सुंदर बागरुम्बा के लाइव परफॉर्मेंस ने पवेलियन की अपील को और बढ़ा दिया। पूजनीय गुरु आसन के प्रदर्शन ने असम की वैष्णव परंपराओं की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और दिखाया, जो श्रीमंत शंकरदेव की शिक्षाओं में निहित है।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस पहचान पर खुशी जताई, और कहा कि यह अवॉर्ड असम की साफ-सुथरी और ऑर्गनाइज़्ड प्रेजेंटेशन को बढ़ावा देने के कमिटमेंट को दिखाता है, साथ ही इसके विकास की प्रगति और आर्थिक क्षमता को भी दिखाता है।
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर राज्यों और बिज़नेस को इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट के मौकों और अनोखे रीजनल प्रोडक्ट्स को अलग-अलग तरह के नेशनल और ग्लोबल दर्शकों के सामने दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म देने के लिए जाना जाता है।







