प्रकाश मेहरा
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर म्यूजिकल गुंज के सौजन्य से उठ के मधुर गीतो का एक आडियो वीडियो का शुभ विमोचन किया गया। तिनसुकिया के कामाख्या नगर मे ‘हे दीनानाथ’ नामक ऑडियो व विडियो के शुभ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाइड्रो कार्बन एंड एनर्जी कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे, अखिल असम कलवार समाज तिनसुकिया जिला के अध्यक्ष रामेश्वर साह अखिल असम भोजपुरी परिषद तिनसुकिया आंचलिक समिति के अध्यक्ष मोहन साह सहित अंचल के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में इस हे दीनानाथ नामक छठ के गीत के ऑडियो व विडियो शुभ विमोचन हुआ। आइए आप भी इस छठ के गीत का आनंद लें।
निर्माता- निर्देशक अभिमन्यु साह द्वारा निर्मित इस’ हे दिनानाथ ‘नामक ऑडियो-वीडियो छठ के गीत मे आशुतोष यादव, नैना साहू, वर्षा साह, अंजना जयसवाल, विवेक प्रसाद, राजीव ओझा, विशाल भगत, कशिश साह, सिमरन साह व अभिनय चौधरी आदि कलाकारो के अभिनय वाले इस छठ के गीत मे मधुर आवाज तनुश्री रॉय ने दिया है। जबकी इसको अभिनय चौधरी ने संगीत से संवारा गया है।