प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनावों की तारीख नज़दीक आ रही है तो वहीं बीजेपी लगातार 400 पार की बात कर रही है इसके साथ ही घर-घर जाकर एक बार फिर मोदी सरकार के नारों के साथ लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं वहीं नई दिल्ली किसान मोर्चा ने भी बीते 20 मई को नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को वोट करने की अपील की जिससे पीएम मोदी का विकसित भारत संकल्प पूरा हो सके और अबकी बार 400 पार हो सके.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के लिए चुनावी प्रचार के साथ-साथ डोर टू डोर वोटर लिस्ट वितरण किये गए वहीं नई दिल्ली किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भीकाजी के माधवपुरम गाँव में अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए.
चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हुकुम सिंह और नई दिल्ली लोकसभा प्रभारी मीनू पवार के साथ अन्य कार्यकर्ता चंद्र मोहन शर्मा (नई दिल्ली जिला अध्यक्ष),रामवीर सिंह, राकेश गरसे (महामंत्री), रामवीर टोकस (उपाध्यक्ष) हरेंद्र तोमर (प्रवक्ता) शूरबीर सिंह नेगी (आई टी एवं सोशल मीडिया प्रमुख), प्रदीप तंवर (मंडल अध्यक्ष) अविनाश ठाकुर (उपाध्यक्ष) आदि भी उपस्थित रहे.
अब देखना होगा की क्या जिस जोर शोर से चुनाव प्रचार हो रहा है उसी अनुसार परिणाम भी मोदी के 400 पार का सपना पूरा हो पायेगा ! या इस बार होगी आर-पार की लड़ाई!
देखिए पूरी रिपोर्ट