नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में दमदाद प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने दूसरे दिन पहले बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने शतक लगा चुके जो रूट को भी क्लीन बोल्ड करके आउट किया। वहीं क्रिस वोक्स को उन्होंने कैच आउट करवाया। रूट को आउट करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को हमेशा परेशान किया है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 11वीं बार टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं। बुमराह के अलावा पैट कमिंस ने भी संयुक्त रूप से जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह जो रूट को 15वीं बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को वनडे में तीन और टी20 में एक बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा पैट कमिंस ने टेस्ट में 11 और वनडे में रूट को तीन बार अपना शिकार बनाया है।
कल के चार विकेट पर 251 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैड को आज सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह के कहर का सामना करना पड़ा। कप्तान बेन स्टोक्स ने अभी अपने स्कोर में पांच रन जोड़े थे कि बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। बेन स्टोक्स ने 110 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।
जो रूट ने चौका लगाकर अपना टेस्ट शतक पूरा किया। यह जो रूट के 156 मैचों के टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक था। इसी के बाद बुमराह ने उन्हें भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। जो रूट ने 199 गेंदो में 104 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स (शून्य) को भी बुमराह ने आउट किया।