प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. भारत के इस चुनाव पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजरें हैं. इस फेहरिस्त में चीन भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी सीटें जीतेंगे, ये अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बताएंगे. पड़ोसियों के घर में झांकने और कानाफूसी करने की आदत से मजबूर चीन ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर मुंह खोला है.
मोदी समेत बीजेपी का हर नेता अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा है. और मोदी के बाद बीजेपी में सबसे बड़े नेता अमित शाह तो यहां तक कह चुके हैं कि बहुमत का आंकड़ा चुनाव के चार चरण में ही पार हो चुका है और अगले तीन चरण में चार सौ पार होगा.
चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि चुनाव में स्विंग वोटर्स को लुभाकर 430 सीटें जीतने के लिए मोदी चीन और भारत के संबंधों को आसान बनाने की कोशिश कर सकते हैं. स्विंग वोटर्स यानी ऐसे मतदाता जो अंतिम समय में फैसला करते हैं कि वोट किसे दिया जाए. ये पहला मौका है जब चीन के सरकारी अखबार ने पीएम मोदी के लिए सीधे-सीधे सीटों का आंकड़ा लिख दिया. मोदी के लिए जितनी सीटें जीतने का लक्ष्य चीन ने कहा है, उतना तो पीएम मोदी ने भी अपने लिए नहीं रखा. मोदी कह रहे हैं 400 पार….और चीन कह रहा है 430 पार. कहीं ऐसा तो नहीं, कि चीन को ये लग रहा है कि मोदी इस बार 430 सीट जीत लेंगे.
विपक्ष कह रहा है कि पीएम मोदी 200 से 230 सीटें तक जीतेंगे. खुद मोदी कह रहे हैं कि 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और चीन को शायद लग रहा है कि मोदी 430 सीटें जीत लेंगे. तभी तो ग्लोबल टाइम्स ने अपने आर्टिकल में 430 के नंबर का जिक्र किया.
यही नहीं बल्कि पीएम मोदी के नामांकन के बीच दुनिया की नजरें भारत पर हैं वहीं अमेरिका,पाकिस्तान से लेकर बलूचिस्तान और कश्मीर का अभिन्न हिस्सा POK तक में हलचल मची है कि इस बार पीएम मोदी 400 पर करने वाले हैं। जिससे वे कई बड़े अहम फैसले ले सकेंगे।
अब देखना होगा कि क्या दुनियां की ये भविष्यवाणियां सच होती हैं या नहीं ? क्या पीएम मोदी इस बार करेंगे 400 पार ! या विपक्ष होगा अंत !
देखिए पूरी रिपोर्ट