प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हालिया विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख एवं सांसद चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि “राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मर्यादा रहनी चाहिए।”
चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जिस प्रकार की गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया गया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी है। बिहार की जनता इन अपमानजनक शब्दों को कभी माफ नहीं करेगी।”
राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अभद्रता और अशोभनीय भाषा की कोई जगह नहीं।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के लिए जिस प्रकार की गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया गया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी… pic.twitter.com/YQ14s3jxv2
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 28, 2025
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने हमेशा कहा है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन होना चाहिए। तीखा वार भी मर्यादित शब्दों में किया जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह की गाली-गलौज स्वीकार्य नहीं है।”
महागठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि “इनकी पूरी राजनीति गाली-गलौज, गुंडागर्दी और अराजकता की दलदल में धंसी हुई है। बिहार की जनता इस गंदी सोच और चरित्रहीन राजनीति का करारा जवाब देगी।”
गौरतलब है कि बीते दिनों एक साझा रैली के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसे लेकर भाजपा और समर्थक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बयान के साथ ही चिराग पासवान ने एक बार फिर से साफ किया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और ऐसे किसी भी अनादर को सहन नहीं किया जाएगा।