प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में 1 से 31 अगस्त तक “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आर.के.पुरम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से भागीदारी की।
सफाई अभियान का आयोजन PWD कार्यालय, रिंग रोड, सेक्टर-12 के निकट किया गया। इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा, “यह अभियान केवल सफाई का नहीं, बल्कि जन-जागरूकता, नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।” उन्होंने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
विधायक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अभियान की जानकारी साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व की सराहना की।
उन्होंने एक्स पर लिखा “मैं समस्त दिल्लीवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस अभियान से जुड़ें, अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी के नेतृत्व में 1 से 31 अगस्त तक चल रहे “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अभियान के तहत आज मैंने आर के पुरम विधानसभा के पास PWD कार्यालय रिंग रोड़ सेक्टर- 12 में… pic.twitter.com/CzBEXu1tKJ
— Anil Sharma (@AnilSharma4BJP) August 4, 2025
उपस्थिति और सहभागिता
इस मौके पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपायुक्त आईएएस दिलखुश मीणा, नगर निगम पार्षद धर्मवीर सिंह, पूर्व पार्षद श्रीमती अनिता गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र की सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।