नई दिल्ली: ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत वेकोलि मुख्यालय में ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच तथा स्तन कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा का समावेश था। इस पहल के अंतर्गत वेकोलि तथा आस-पास के सफाई कर्मियों को समुचित देखभाल एवं जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई।
शिविर का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सफाई मित्रों के अमूल्य योगदान की सराहना की।
आगे इस अवसर पर डॉ. पांडे ने सफाई मित्रों को सुरक्षा किट प्रदान की, ताकि वे अपने कार्य को और सुरक्षित तरीके से कर सकें।