कपकोट । कांग्रेस ब्लॉक कमेटी की बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही दोनों सरकारों पर जनविरोधी नीतियों को चलाने व लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारत हाइड्रोपावर की कार्यशैलीपर भी सवाल उठाए।
जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तर भारत हाइड्रो पावर के द्वारा किए गए एमओयू के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण का कोई कार्य नहीं हो रहा है। टनल में जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे भविष्य में बहुत बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यहां कोई ट्रीटमेंट नहीं हो रहा, बल्कि सफाई के नाम पर अवैध रूप से रेता-बजरी बेची जा रही है।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गढ़िया, प्रकाश कांडपाल, शांति दानू, क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू देवली, प्रवीण कोरंगा, भूपेश गढ़िया, भूपेंद्र कोरंगा, गणेश तिवारी, हरीश कोरंगा, दान सिंह पुतलिया, दरवान कुंवर आदि मौजूद रहे।