सतीश मुखिया
मथुरा : मथुरा वृंदावन शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु नगर आयुक्त के दिशा निर्देशन में परवर्तन दल (ईटीएफ) द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ पूरे शहर में हर रोज विशेष रूप से अभियान चल रहा है।आज यह अभियान सौरभ सिंह, अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में डीग गेट, भरतपुर गेट, कोतवाली, होली गेट होते हुए क्वालिटी तिराहा, पुराने बस स्टैंड, राजकीय महिला जिला अस्पताल, मल्टी लेवल पार्किंग, डैंपियर नगर में चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 02 कूलर प्लास्टिक, 01 स्टील बॉक्स, 03 काउंटर, 01 स्टील काउंटर, 02 लकड़ी के स्टूल, 5 प्लास्टिक के स्टूल, 3 रिक्शा, 3 लकड़ी के तख्त, 3 लकड़ी की बेंच, 1 लोहे का स्टूल, 2 प्लास्टिक की टोकरी, 4 फट्टा आदि सामान को जब्त कर 11, 500 राशि का जुर्माना मौके पर वसूल किया गया और नगर निगम के भूतेश्वर कार्यालय में प्राप्त गोविंद नगर और मायापुरम की शिकायतों पर टीम द्वारा निम्न स्थानों पर भी कार्यवाही की गई ।
इस मुद्दे पर अपर नगर आयुक्त ने कहां कि हम लोग आम जनता से यही कहना चाहते हैं कि आप लोग सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण न करे अन्यथा हम लोगों को मजबूरन आप लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करनी पड़ेगी और उसके लिए आप लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस अभियान मैं परवर्तन दल ((ईटीएफ) और निगम के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।