नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों उनका इस फिल्म के शूटिंग सेट से लुक भी रिवील किया गया है। सलमान इसकी शूटिंग लद्दाख में हो रही है। यहां वो पहले फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग करेंगे। इसके बाद बाकी का शेड्यूल मुंबई में शूट करने की खबरे हैं।
कुछ समय पहले खबरें आईं थी कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए रक्षा मंत्रालय से परमिशन नहीं मिल रही है। इस वजह से ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी। बाद में रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान खुद रक्षा मंत्रालय अधिकारियों से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान रक्षा मंत्रालय अधिकारियों से नहीं, बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। फिल्म की शूटिंग में परेशानियां आ रही थीं। ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स का मानना था कि लद्दाख में शूटिंग करने का यही सही सीजन है। इसलिए सलमान ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की और इन सारी चीजों से अवगत कराया। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सलमान को विश्वास दिलाया कि शूटिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होंगी। जो भी समस्या हैं, उसे वो सुलझा लेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया, राजनाथ सिंह ने सलमान से ये भी कहा कि फिल्म में किसी भी तरह से चीन को बदनाम ना किया जाए। क्योंकि इन दिनों भारत और चीन के ग्लोबल लेवल पर रिश्ते अच्छे हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब रिश्तों में सुधार भी आ रहा है। ऐसे में राजनाथ सिंह ये नहीं चाहते हैं कि आगे चलकर दोनों देशों के बीच कोई समस्या फिर से आए। सलमान ने भी राजनाथ सिंह की बातें सुनी और कहा कि फिल्म में किसी प्रकार से भी ऐसा नहीं दिखाया जाएगा। फिल्म को वो एंटी-चाइना नहीं रखेंगे। फिल्म में सिर्फ भारतीय सेना के योगदान को ही दिखाया जाएगा।







