विकासनगर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। आप नेताओं ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। सहसपुर में पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में सामने आई हैं।
यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाओं से उन ताकतों को सबक लेना चाहिए जो समाज में सांप्रदायिक हिंसा का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटनाएं सामने आई हैं। इससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न होने का खतरा बनता है। नरेश शर्मा ने कहा कि कुछ मौकापरस्त लोग इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हैं। आप नेताओं ने देश की जनता से शांतिपूर्ण माहौल बनाने और सद्भाव स्थापित करने की अपील की है।