प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, उनके पार्थिव शरीर को सेना की तोपगाड़ी पर दिल्ली के निगमबोध घाट लाया गया, यहां तीनों सेनाओं ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं.
कांग्रेस ने उचित जगह पर अंत्येष्टि और स्मारक की मांग की. जब अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने निगम बोध घाट को चुना तो कांग्रेस हमलावर हो गई, सिद्धू ने अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़ते हुए हमला बोला तो बीजेपी ने मनमोहन सिंह की मौत पर राजनीति का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को चिट्ठी लिखी।
देखिए पूरी रिपोर्ट