दिल्ली l पूर्वी दिल्ली के बाजारों को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए EDMC ने आज से अभियान शुरू किया है. इसके तहत वॉलंटियर्स दुकानदारों को सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर प्रेरित करेंगे। पूर्वी दिल्ली के बाजारों को प्लास्टिक कचरा मुक्त क्षेत्र बनाने के प्रयास में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) सोमवार यानी आज से भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ द्वारा समर्थित 30 दिनों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करने जा रहा है।
ईडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “इसमें बाजारों में विभिन्न स्थानों पर ‘प्लास्टिक एक्सचेंज-कियोस्क’की स्थापना शामिल होगी, जहां वॉलंटियर्स दुकानदारों को सिंगल-यूज (Single Use) वाले प्लास्टिक से बचने के लिए प्रेरित और शिक्षित करेंगे.”
इस अभियान लिए लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, लाल क्वार्टर, छोटा बाजार, रोहताश नगर और सब्जी मंडी मधु विहार, सैनी एन्क्लेव (मेट्रो स्टेशन के पास), खुरेजी फल बाजार, दिलशाद गार्डन और सतनाम रोड (कृष्णा नगर)सहित 10 जगहों से शुरुआत की गई है. इसमें ज्यादा से ज्यादा स्पॉट धीरे-धीरे जोड़े जाने हैं.
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि, “योजना ज्यादा से ज्यादा बाजारों को कवर करने और प्रमुख सब्जियों / फलों के बाजारों पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने की है. ये कियोस्क यात्रियों या दुकानदारों को प्लास्टिक कचरे के बदले कपड़े के थैले देंगे और नागरिकों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से बाहर निकलने के लिए शिक्षित भी करेंगे. ”