बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मतदाता शकुन रानी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किए गए दावे को गलत करार दिया है. इसके साथ ही आयोग ने रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को लिखा, “आपने शकुन रानी के बारे में जो दावा किया है वो प्रारंभिक जांच में गलत पाया गया है.”
कर्नाटक CEO कार्यालय ने आगे कहा, “शकुन रानी के दो बार वोट डालने का दावा आपने किया, जबकि उन्होंने एक ही बार वोट किया. प्रारंभिक जांच में ये भी पाया गया कि जो टिक मार्क की कॉपी आपने दिखाई है, वो पोलिंग अफसर की तरफ से जारी नहीं किया गया.”
चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी दस्तावेज मुहैया कराएं जिसके आधार पर वो दावा कर रहे हैं कि शकुन रानी या किसी और ने दो बार वोट किया.