नई दिल्ली। हिंदुओं के लिए शरद पूर्णिमा का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन चंद्र देव अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होते हैं और घरती पर अमृत वर्षा करते हैं. इसलिए इस पूर्णिमा पर विशेषतौर पर चंद्र देव की पूजा की जाती है. साथ ही उन्हें खीर का भोग लगाया जाता है. हालांकि, कुछ लोग इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा करते हैं. इस बार 6 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो इस बार शरद पूर्णिमा का दिन बेहद खास है क्योंकि 6 अक्टूबर को चंद्र ग्रह का भी गोचर हो रहा है. ऐसे में इस दिन का महत्व अपने आप में और बढ़ जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को मन, मानसिक स्थिति, माता, वाणी और सुख का दाता माना जाता है. साल 2025 में शरद पूर्णिमा के दिन सुबह 12 बजकर 44 मिनट पर चंद्र देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे, जिसका शुभ प्रभाव कुछ राशियों के जीवन पर पड़ेगा. आइए जानते हैं 6 अक्टूबर 2025 से किन 3 राशियों पर अमृत वर्षा होने की संभावना अधिक है.
मेष राशि
शरद पूर्णिमा पर होने वाला चंद्र गोचर मेष राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. यदि आप धन की कमी का सामना कर रहे हैं तो धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे. साथ ही खुद का घर खरीदने का मन बनेगा, जिसमें बच्चों और परिवार के बुजुर्गों का साथ मिलेगा. उम्रदराज जातक अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे तो कोई बड़ा रोग परेशान नहीं करेगा. सिंगल जातक अपनी मीठी वाणी से किसी दोस्त को प्रभावित करने में सफल होंगे.
सिंह राशि
6 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र का राशि बदलना आपकी आर्थिक परेशानियों को कम करेगा. जहां एक तरफ आपकी बचत बढ़ेगी, वहीं कुछ नए स्रोतों से धन की प्राप्ति भी होगी. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब चल रही है तो उनकी तबीयत में सुधार होगा. इसके अलावा घर-परिवार में वाद-विवाद चल रहा है तो रिश्तों में सुधार होगा.
तुला राशि
मेष और सिंह के अलावा 6 अक्टूबर से तुला राशिवालों के भी अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में विरोधियों को मात देने में सफल होंगे. साथ ही आप बॉस का अपने काम से दिल जीत लेंगे, जिसके बाद वो आपको अच्छा-खासा बोनस भी दे सकते हैं. वहीं, बिजनेसमैन धन का लेन-देन करते समय सतर्क रहेंगे तो किसी बड़े घाटे से बच सकते हैं. इसके अलावा घर में शांति का माहौल रहेगा और भाई-बहनों से चल रहे विवाद खत्म होंगे.