नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेंधमारों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने रोहिणी के सेक्टर 10/11 में जापानी पार्क के पास से एक नाबालिग (Child in Conflict with Law) और 22 वर्षीय आफताब उर्फ सूखा को पकड़ा है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी चोरी, फोन चोरी और इसी तरह के कई अन्य अपराधों में शामिल पाए गए हैं। क्राइम ब्रांच की उत्तरी रेंज-I की टीम ने इन दोनों को BNSS की धारा 35(1)(c) और 106 के तहत पकड़ा/गिरफ्तार किया है।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चिराग दिल्ली, साकेत, मेहरौली और द्वारका में कई चोरियां और सेंधमारी की हैं। आरोपियों के पास से 53 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से अब तक तीस फोन दिल्ली एनसीआर की एफआईआर (FIR),ई-एफआईआर (eFIR) और गुमशुदा रिपोर्टों से जुड़े पाए गए हैं।