नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की प्रतिमा को मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया था। जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना आज तक की जा रही थी।
अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इसमें व्रत का संकल्प लेकर अनन्तसूत्र बांधा जाता है. माना जाता है कि इसको धारण करने से संकटों का नाश होता है. इस दिन भगवान विष्णु के भक्त पुरे दिन का उपवास रखते हैं और पूजा के दौरान पवित्र धागा बांधते हैं. भगवान गणेश का विसर्जन भी इसी दिन किया जाता है. अनन्त चतुर्दशी के दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में प्रात: विधिवत पूजन के पश्चात गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।
मंदिर के सेवादारों व अधिकारियों ने विषेश रूप से तैयार किये गये सरोवर में प्रतिमा विसर्जन की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसे पर्यावरण अनुकूल डिब्बो में बंद कर भक्तों को वितरित किया।