नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सुल्तान ऑफ जोहर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल नहीं होगा. भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में मेजबान मलेशिया को हराकर आठवीं बार फाइनल का टिकट कटाया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें ग्रुप स्टेज में एक बार टकरा चुकी हैं जहां भारत को हार मिली थी. भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
भारत की नजर चौथी बार चैंपियन बनने पर है. टीम इंडिया इस ट्रॉफी को तीन बार अपने नाम कर चुकी है. फाइनल मुकाबला शनिवार (18 अक्टूबर) को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन बार से खिताब चूक जा रहा है और उसे उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ रहा है. उसने इस ट्रॉफी को दो बार जीता है.
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 2-1 से हराया. इस जीत से भारत सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 (Sultan of Johor Cup 2025 ) के फाइनल में पहुच गया. मलेशिया के खिलाफ, भारत ने गुरजोत सिंह (22वें मिनट) के गोल से शुरुआत की. जबकि सौरभ आनंद कुशवाहा (48वें मिनट) ने विजयी गोल किया. मलेशिया के लिए नवीनेश पनिकर (43वें मिनट) ने गोल दागा. इस जीत के साथ भारत ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप में रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. भारत इस टूर्नामेंट में 12वीं बार हिस्सा ले रहा है.
भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल भारत में कैसे देखें मैच?
भारत में कोई भी टेलीविजन चैनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 फाइनल का प्रसारण नहीं करेगा. लेकिन फैन्स भारत में एशले मॉरिसन मीडिया के यूट्यूब चैनल पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 18 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पूल मैच में भारत को 4-2 से हराया था
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को अपने चौथे पूल-स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था. ब्लूज टीम के लिए भारतीय कप्तान रोहित (22वें मिनट) और अर्शदीप सिंह (60 वें मिनट) ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्कर स्प्राउल (39वें, 42वें मिनट), एंड्रयू पैट्रिक (40वें मिनट) और कप्तान डायलन डाउनी (51वें मिनट) ने गोल किए थे.
भारत पाकिस्तान मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अपने तीसरे ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 से रोमांचक ड्रॉ खेला था. रोमांचक रहे इस मुकाबले मेंभारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बढ़त बनाई थी लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी क्षणों में गोल करके अंक बराबर कर दिए. भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल (43वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (47वें मिनट), मनमीत सिंह (53वें मिनट) ने गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद (5वें मिनट) और सुफियान खान (39वें मिनट, 55वें मिनट) ने गोल दागे थे.