सतीश मुखिया
मथुरा: थाना कोसीकलाँ पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ विपुल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शंकर निवास उत्तरी लख्खी बाग मानपुर थाना मुफसील जिला गया बिहार उम्र करीब 32 वर्ष को चौकी कोटवन बैरियर के पास दिल्ली –आगरा की तरफ एनएच 19 हाईवे थाना कोसीकला मथुरा से कुल 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरि0 मार्का जिसमें मैजिक मूवमेन्ट ग्रेन बोदका अद्धा 15 पेटी ( 360 अद्धा), मैजिक मूवमेन्ट बोतल ग्रेन बोदका 04 पेटी (48 बोतल), आईकोनिक व्हाइट अद्धा 02 पेटी (48 अद्धा), आरएस अद्धा 01 पेटी (24 अद्धा) बरामद व अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी (कार) रजिस्ट्रेशन सं0 BR01HW5886 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 486/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। इसको गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल, उ0नि0 अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलां मथुरा और आबकारी टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।