नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England national cricket team) के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले का आखिरी दिन कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। यहां हर गेंद पर रोमांच छिपा हुआ है। एक-एक गेंद मैच का पाला बदल दे रही है। इस बीच रवींद्र जडेजा ने अंग्रेजों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया।
भारत की पारी का 48वां ओवर क्रिस वोक्स ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर वोक्स ने LBW की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। उनकी राउंड द विकेट से गुड लेंथ की गेंद, जडेजा के फ्रंट पैड से टकराई। जडेजा ने आगे बढ़कर डिफेंस किया। ऐसे में लगा कि भारत मैच हार गया। हालांकि, जडेजा ने सूझबूझ दिखाई और रिव्यू ले लिया। बॉल-ट्रैकिंग से पता चलता है कि इम्पैक्ट ऑफ स्टम्प के बाहर है। ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
अगली गेंद पर जडेजा ने इंग्लैंड को मुंह तोड़ जवाब दिया। वोक्स की इस गेंद पर जडेजा ने जोरदार छक्का लगाया। उन्होंने गेंद को मिडविकेट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। इसके बाद तो भारतीय दर्शकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वह खुशी से झूम उठे। जडेजा दूसरी पारी में अब तक 100 से ज्यादा गेंद खेल चुके हैं और फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं।
रवींद्र जडेजा मौजूदा सीरीज में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह सीरीज में अब तक चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 131 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में जडेजा ने 8 चौके और 1 सिक्स भी लगाया था।
बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुकाबले में 89 और 69* रन बनाए थे। साथ ही 1 विकेट भी लिया था। लीड्स टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर ने 11 और 25* रन की पारी खेली थी। इस मैच में भी जडेजा को 1 सफलता मिली थी।