नई दिल्ली: आज श्रावण मास का पहला दिन है, हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। यह मास भगवान शंकर का प्रिय मास है। आज से मंदिरों मैं शिवलिंग पर जलाभिषेक का कार्यक्रम आरंभ हो गया है। शास्त्रों के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय है. सावन के महीने का हर दिन, विशेष रूप से सावन के सभी सोमवार और 16 सोमवार के खास दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन की हर समस्या का निवारण मिलता है।
साथ ही, सावन में महादेव के नाम का जप करने से भी जीवन में शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव अपने हर भक्त की सभी तरह की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
इसी के अंतर्गत आज प्रात से ही झंडेवाला देवी मंदिर में नए शिवालय में भारी संख्या में श्रद्धालुओं जलाभिषेक करने आ रहे हैं।
14 तारीख को सावन का पहला सोमवार होगा। सोमवार भगवान शिव का विशेष दिन माना जाता है, उस दिन नीचे गुफा वाले शिवालय में विशेष रुद्राभिषेक की व्यवस्था होती है, जिसकी बुकिंग पहले होती है। यह अभिषेक दिन में पांच बार आयोजित किया जाता है।