नई दिल्ली: साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है।
‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कई फिल्मों को दी मात
ये फिल्म हर रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। ये फिल्म गत 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसके बाद से ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक कई फिल्मों को मात दी है। वहीं अब इसने सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है और भारत में 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म ने कुल 525.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो गत 8 जुलाई 2024 (सोमवार) तक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 10.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं अब 9 जुलाई 2024 यानी मंगलवार 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने कुल 525.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
‘श्वेता तिवारी ने मुझे छोड़ दिया, मैं टूट गया हूं’, Shweta के एक्स पति राजा चौधरी का बड़ा खुलासा’श्वेता तिवारी ने मुझे छोड़ दिया, मैं टूट गया हूं’, Shweta के एक्स पति राजा चौधरी का बड़ा खुलासा
‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘गदर 2’ को पछाड़ा
‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपनी शानदार कमाई के साथ सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने भारत में कुल 525.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। ‘गदर 2’ भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 7वें नंबर पर थी। लेकिन अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 525.95 करोड़ कमाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वर्ल्डवाइड भी दमदार है फिल्म का कलेक्शन
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी जमकर कारोबार कर रही है। रिलीज होने के बाद 11 दिनों में ही इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।