नई दिल्ली: खालिस्तानियों को लेकर कनाडा के वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में आतंकवाद की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले सामने आए हैं. कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी संगठन जिन पर भारत में आतंकी हमले के आरोप हैं, वो कनाडा में आतंक के लिए फंड जुटा रहे हैं.
कनाडाई सरकार की 2025 Assessment of Money Laundering and Terrorist Financing Risks in Canada रिपोर्ट के पेज 62 पर कनाडा के वित्त मंत्रालय ने जानकरी दी की है कि उनकी जांच में सामने आया है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन (उग्रवादी समूह) जो पंजाब में हिंसक तरीक़े से अलग राज्य की स्थापना की वकालत करते हैं, वो कनाडा के साथ-साथ कई देशों से फंडिंग जुटा रहे हैं.
कनाडा के वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
कनाडा के वित्त मंत्रालय ने रिपोर्ट के पेज 61 पर जानकारी दी है कि कनाडा के Criminal Code के तहत आतंकवादी घोषित संगठनों की सूची में शामिल ये आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) हैं, जिन्हें कनाडा के भीतर आर्थिक मदद मिलने के सबूत खुफ़िया और जांच एजेंसियों की जांच में सामने आए हैं.
बताते चलें कि कनाडा पिछले 5 सालों में खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुका है और पिछले नवंबर में एबीपी न्यूज़ ने खुलासा किया था कि साल 2019 से अक्टूबर 2024 तक कनाडा की सरकार 1 हज़ार 45 से ज़्यादा स्वघोषित खालिस्तानी आतंकियों को अपने देश में शरण दे चुकी है.
खालिस्तानी आतंकी चंदे की आड़ में जुटा रहे फंडिंग
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी संगठन चंदे की आड़ में फंडिंग जुटा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी संगठन प्रवासी सिख समुदाय से दान जुटाने के लिए नेटवर्क बनाते हैं और फिर उन्हीं फंड्स को NPO (Non-Profit Organisation) के ज़रिये इकट्ठा करते हैं और फिर अन्य खातों में ट्रांसफर करते हैं.
क्या है खालिस्तानी आतंकी संगठनों की फंडिंग का सबसे बड़ा सोर्स?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए चैरिटेबल और नॉन-प्रॉफ़िट चैनलों का सहारा लेते हैं, हालांकि यह उनकी कुल ऑपरेशनल फंडिंग का छोटा हिस्सा है. हालांकि रिपोर्ट में नहीं बताया गया कि ख़ालिस्तानी आतंकी संगठनों की कुल फंडिंग का बड़ा स्रोत कहां से आता है, लेकिन भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक़ कनाडा से संचालित हो रहे खालिस्तानी आतंकी संगठनों की फंडिंग का सबसे बड़ा स्रोत ड्रग नेटवर्क है, जिसे कनाडा और अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी संगठन संचालित करते हैं.