प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके मैं नौ जगह आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय इस पूरे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग कर रहे है इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ-साथ दो महिला अधिकारी शामिल है. इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी !
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी. भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, “मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं.”
कर्नल सोफिया ने कहा, “9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया। लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेलिजेंस सूचनाओं के आधार पर हुआ ताकि आतंकियों की रीढ़ तोड़ी जा सके और ये खास ध्यान रखा गया कि नागरिकों और सिविलिय इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान ना पहुंचे।”
📡देखें लाइव📡
➤राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में #OperationSindoor पर प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस#PIB पर देखिए लाइव📺
➡️फेसबुक: https://t.co/tstAZjUIpQ
➡️यूट्यूब : https://t.co/8k263xgRbWhttps://t.co/kG8jkMRsTS— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 7, 2025
पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी !
पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है. हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं. भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें।”
हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है। हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं। भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें।
जय हिन्द। 🇮🇳
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 7, 2025
पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है. मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर।”
पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी।
भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है।
मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर – #OperationSindoor
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 7, 2025
जवाब देने का तरीका यही था : उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया गया, सिर्फ उसी जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते थे। जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई थी, उन्हें निशाना बनाया गया। शुरूआत वहां से हुई यहां से नहीं,अगर वे पहलगाम में हमले नहीं करते तो ये दिन नहीं आता…हमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था..पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा तब यहां से बंदूके नहीं चलेगी।’
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): #OperationSindoor पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "…जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ वो जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं जिन्होंने पिछले 30-35… pic.twitter.com/V2mh0AP8m7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भारतीय हमलों पर ट्रम्प की पहली टिप्पणी !
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”
#WATCH | #OperationSindoor | पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की पहली टिप्पणी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ… pic.twitter.com/dmI4pQmSje
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
हालांकि जैश चीफ मसूद अजहर का परिवार भारत के हमले में साफ़ हो गया, भाई सहित परिवार के 14 लोग जहन्नुम की यात्रा पर निकले, भयंकर एयर स्ट्राइक से उड़े चीथड़े।
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त !
ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई। बिहार में हाई अलर्ट संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. बगहा के इंडो नेपाल-बॉर्डर वाल्मिकीनगर स्थित सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है.