घर बैठे पैसे कमाने के विज्ञापन तो आपने खूब देखे होंगे। कभी-कभी यह विज्ञापन पैसे कमाने का तो नहीं लेकिन बैंक अकाउंट खाली करने का कारण जरूर बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है। जहां एक महिला के साथ ऑनलाइन वीडियो देखकर कमाई करवाने का लालच देकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है। महिला से टेलीग्राम पर कमाई का झांसा देकर यह ठगी की गई। दरअसल, महिला से टेलीग्राम एप पर वीडियो देखकर लाइक करने के लिए कहा गया था और इसके बदले मोटी कमाई की बात कही गई थी।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला गुरुग्राम की रहने वाली है और उसका नाम शानुप्रिया वर्शने है। महिला द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, महिला को एक फरवरी को व्हाट्सएप पर एक ऑफर मिला था। जिसमें कहा गया था कि उन्हें डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करके बड़ा रिटर्न दिया जाएगा। इसके लिए महिला को टेलीग्राम एप पर यूट्यूब वीडियो देखनी है और उसे लाइक करना है। और वह घर बैठे मोटी कमाई कर सकती हैं।
महिला को सबसे पहले एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। पोस्ट के जरिए उन्हें कहा गया कि उन्हें यूट्यूब पर वीडियो देखकर उन्हें लाइक करना है और शुरू में वीडियो देखने और लाइक करने के लिए बाद महिला को कुछ रुपये भी दिए गए, लेकिन जालसाजी का खेल अब शुरू हुआ था।
मेंबरशिप के नाम पर फंसाया
सबसे पहले महिला से वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर 8 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद सुपर वीआईपी मेंबरशिप के लिए महिला से फीस जमा करने के लिए कहा गया। बदले में महिला से बड़ा रिटर्न मिलने की बात कही गई थी। ठग यहीं नहीं रुके महिला से मेंबरशिप के नाम पर ही 10 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। महिला के साथ करीब 10 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई। महिला ने धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर पुलिस को सूचना दी।
ऐसे रहें सावधान
- किसी भी साइबर ठगी से बचने का सबसे आसान रास्ता है, कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और भुगतान न करें।
- किसी से भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी व एटीएम का पासवर्ड शेयर न करें।
- फ्री गिफ्ट देने का वादा करने वाले कॉल से सतर्क रहें और उन्हें कोई भी जानकारी और ओटीपी न दें।
- घर बैठे कमाई करने जैसे लालच में ना आएं। ऐसे कॉल या विज्ञापन को नजरअंदाज करें।
- सोशल मीडिया या इंटरनेट पर किसी भी अनचाहे ई-मेल, एसएमएस या मैसेज में आए अटैचमेंट या लिंक को न खोलें।
- अपने अकाउंट्स का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें।







